Latest News

Wednesday, February 16, 2022

संगीत जगत को दूसरा बड़ा सदमा, लता दी के बाद अब बॉलीवुड के मशहूर सिंगर बप्पीड लाहिड़ी ने कहा दुनिया को अलविदा, 69 साल की उम्र में ली अंतिम सास

बप्पी लाहिड़ी: भारत रत्न 'स्वर कोकिला' लता मंगेशकर के निधन से अभी संगीत प्रेमी उबरे भी नहीं थे कि सिनेमा जगत की एक और महान हस्ती विख्यात गायक और संगीतकार बप्पी लाहिड़ी का आज बुधवार को निधन हो गया. उन्‍होंने मुंबई के अस्‍पताल में अंतिम सांस ली. लाहिड़ी ने हिंदी और बंगाली सिनेमा की कई फिल्मों में शानदार संगीत दिया. बप्पी लहरी के निधन की खबर से म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए ये किसी सदमे कम नहीं है.



अप्रैल 2021 में हुआ था कोविड
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बप्‍पी लाहिड़ी को अस्‍पताल में एक महीने भर्ती रखा गया था. इसके बाद उन्‍हें सोमवार को छुट्टी दी गई थी. लेकिन मंगलवार को उनकी तबीयत अचानक से बिगड़ गई जिसके बाद परिवार ने घर पर ही डॉक्‍टर को बुलाने के लिए कॉल की थी. बाद में उन्‍हें अस्‍पताल लाया गया था. उन्‍हें कई स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी कई परेशानियां थीं. बप्‍पी लाहिड़ी को अप्रैल 2021 में कोविड भी हुआ था. उस दौरान वह मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्‍पताल में भर्ती थे. लाहिड़ी आखिरी बाह सलमान खान के साथ बिग बॉस 15 में दिखाई दिए थे. वह अपने पौत्र के साथ शो में एक गाने के प्रमोशन के लिए आए थे.

संत रविदास जयंती: काशी हुई गुलजार रविदास जयंती से पहले, देश के कोने-कोने से पहुंच रहे श्रद्धालु

ढेरों सुपरहिट फिल्मों में दिया था संगीत
बप्‍पी लाहिड़ी का जन्‍म 27 नवंबर, 1952 को पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में हुआ था. वह बंगाली ब्राह्मण परिवार से थे. बप्पी लाहिड़ी का असली नाम अलोकेश लाहिड़ी है, लेकिन उन्हें इंडस्ट्री में बप्पी लाहिड़ी के नाम से जाना जाता है. वह सिंगर होने के साथ-साथ कम्पोजर, राजनेता और रिकॉर्ड प्रोड्यूसर भी थे1980 और 1990 के दशकों में अपने संगीत और गानों के जरिये लोगों के दिलों पर छाने वाले बप्‍पी लहरी ने नया कदम, वारदात, डिस्को डांसर, हथकड़ी, नमक हलाल, मास्टरजी, डांस डांस, हिम्मतवाला, जस्टिस चौधरी, तोहफा, मकसद, सैलाब, द डर्टी पिक्चर और शराबी जैसी ढेरों हिंदी फिल्मों में संगीत दिया था.

Ravidas Jayanti 2022: आज मनाई जा रही है रविदास जयंती, प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी ने किया नमन

राजनीति में भी आजमाया था हाथ
बॉलीवुड के दिग्गज म्यूजिक डायरेक्टर और सिंगर बप्पी लाहिड़ी सोने की ज्वेलरी के प्रति अपने प्रेम को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं. बप्‍पी लहरी ने राजनीति में भी किस्‍मत आजमाई थी. उन्‍होंने 2014 में बीजेपी ज्‍वाइन की थी. उन्‍हें 2014 के आम चुनाव में पश्चिम बंगाल की श्रेरामपुर लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा गया था. हालांकि वह चुनाव जीत नहीं पाए थे.

 

इस आर्टिकल को शेयर करें

 

हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें 

https://chat.whatsapp.com/KdKAvSxlcnKJIGutmfkh6x

 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। 

No comments:

Post a Comment