Latest News

Thursday, February 24, 2022

Breaking News: ओमप्रकाश राजभर के बिगड़े बोल- सांड को ले जाकर गोरखपुर छोडूंगा और बाबा वहीं बजायेंगे शंख

यूपी विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के मतदान से पहले प्रदेश में सियासी संग्राम तेज हो गया है.  उत्तर प्रदेश के सभी सियासी दलों के स्टार प्रचारक मतदाताओं को रिझाने के लिए लगातार रैलियों और जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं. इसी क्रम में सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओपी राजभर गाजीपुर के जंगीपुर में सपा के प्रत्याशी के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान ओपी राजभर अपनी मर्यादा भी भूल गए. विवादित बयान देते हुए ओपी राजभर ने कहा कि ललका सांड से जनता परेशान हैं. सपा सरकार बनने के बाद सभी सांडों को गोरखपुर हकवाऊंगा.



बीजेपी पर बोला हमला
ओपी राजभर ने मंच से जनता को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी पर तंज कसते हुए कहा कि मोदी और योगी के ललका सांड से जनता परेशान है और सबसे ज्यादा भाजपाई मुझसे परेशान है. सांड को लेजाकर गोरखपुर छोडूंगा और बाबा वहीं जाकर शंख बजाएगें. पीएम पर तंज कसते हुए ओपी राजभर बोला कि ललका सांड का गोबर अब पीएम बेचेंगे. भाजपाई पगला गए हैं.

UP Chunav 2022: वोटरों को साधने के लिए बीजेपी के दिग्गज नेता वाराणसी में, स्टार प्रचारकों की सूची जारी

ओपी ने आगे कहा कि गृहमंत्री अमित शाह पागल होकर बोल रहे हैं कि 12 पास करके इंटर में नाम लिखाने की बात कह रहे है. वहीं, योगी बाबा भी पगला गए है युवाओं की गर्मी निकालने की बात कह रहे है सरकार बनने पर हम भर्ती निकालेंगे. ओपी राजभर ने कहा कि मैं सदन में सदन की गरिमा को भी तार तार करता था. सदन में भी सबको जबरस्ती डांटकर बैठा देता था. 

BHU के छात्रों ने बंद किया मेन गेट: हाइब्रिड क्लास सिस्टम के लिए दिया धरना, कहा-उन्हें क्यों पीटा गया

"मैं 11 बार मुख्तार से बांदा जेल में मिला"
वहीं ओपी ने ये भी कहा कहा कि योगी मेरी हत्या कराना चाहते हैं. परिवारवाद पर ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि योगी का परिवार ही नहीं है ये क्या जाने परिवार का मतलब. मुख्तार अंसारी को लेकर कहा कि मुख्तार अंसारी से मेरा संबंध है, मंत्री रहते 7 बार बांदा और 11 बार रोपड़ जेल में मुख्तार अंसारी से मिला हूं. योगी ने कहा था खबरदार जो बांदा गये मैंने कहा मैं जाऊंगा. हिम्मत नहीं है किसी की बांदा जाने की पर मैं एक घण्टा जेल में मुख्तार के साथ रहा.

ब्रेकिंग न्यूज़: यूपी चुनाव में अब पूरी क्षमता के साथ रोड शो-रैलियां कर सकेंगी राजनीतिक पार्टियां, चुनाव आयोग ने हटाई 50% की पाबंदी

इस आर्टिकल को शेयर करें

 

हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें 

https://chat.whatsapp.com/KdKAvSxlcnKJIGutmfkh6x

 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। 

No comments:

Post a Comment