Latest News

Monday, February 28, 2022

मनोज तिवारी ने अखिलेश यादव पर कसा तंज, कहा- 'यूपी कह रहा है कि टोंटी वापस कर दो...'

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर पहुंचे दिल्ली भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व सांसद मनोज तिवारी ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा. भोजपुरिया अंदाज में मनोज तिवारी ने कहा कि कल अखिलेश यादव से मुलाकात हुई तो उन्होने हमारे नमस्ते का जवाब नहीं दिया, तो हम समझ गये कि अखिलेश टेंशन में हैं.




मनोज तिवारी ने मजाकिया अंदाज में कहा कि ''मैने अखिलेश यादव से कहा कि यूपी कह रहा है कि टोंटी वापस कर दो, मोदी-योगी जी नल से जल देना चाहते हैं और टोंटी लेकर भाग गये हो. मनोज तिवारी ने कहा कि मैं ये सब नाम थोड़ी देता हूं, उत्तर प्रदेश की जनता नाम देती है. उत्तर प्रदेश की जनता सीएम योगी आदित्यनाथ को बुल्डोजर बाबा कहती है.''

नई सडक स्थित गीतामंदिर पर किया गया किया मन की बात सुनने का आयोजन

मनोज तिवरी ने कहा कि जब हम गाना गाते थे तो गुंडे कहते थे कि मनोज गाना गाना है और पैसा नहीं मांगना है, मनोज तिवरी ने कहा कि डर लगता था कि गुंडे कब मार दें और अब वही यूपी है कि बुलडोजर पाप की कमाई को तोड़ने आता है और इसके साथ 50 पुलिसवाले नहीं सिर्फ दो पुलिस वाले डंडा लेकर जाते हैं. और पाप की कमाई गिरा दी जाती है, तब लोग कहते हैं कि ये बुल्डोजर बाबा का कमाल है. इसीलिए उनका नाम पड़ गया बुलडोजर बाबा.

आयुष मंत्रालय के गठन से आयुर्वेद को मिला है बढ़ावा - पीएम मोदी

पत्रकारों से बात करते हुए सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि हम जिस चरण में अपने आप को सबसे कमजोर समझते थे, वहां भी हम 22 होकर बैठे हैं. अगर हम 325 सीट को रिपीट भी कर दें तो आश्चर्य नहीं होना चाहिए. एक सवाल के जवाब में मनोज तिवरी ने कहा कि अखिलेश यादव का जो टेंशन है वो सब कुछ बयां कर रहा है. मनोज तिवारी ने कहा कि उनको किसी ने समझा दिया था कि वो मुख्यमंत्री बनेंगें क्योंकि 05 साल में सरकार बदल जाती है, अब उनको पता नहीं है कि सरकार लोगों के दिलों में घुस गई है. अब इतिहास बदल गया है. 

काशी में मेरी मृत्यु की कामना की गई... प्रधानमंत्री मोदी का बनारस से अखिलेश यादव पर हमला


इस आर्टिकल को शेयर करें

 

हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें 

https://chat.whatsapp.com/KdKAvSxlcnKJIGutmfkh6x

 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। 

No comments:

Post a Comment