Latest News

Wednesday, February 23, 2022

UP Election Voting 2022 Live: लखनऊ समेत 9 जिलों में आज मतदान, कई केंद्रों पर ईवीएम खराब

 UP Election Voting 2022 Live: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर आज बड़ा दिन है. आज राजधानी लखनऊ के साथ ही लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, फतेहपुर और बांदा में मतदान होगा. सभी बड़े दलों के कई दिग्गज नेताओं की किस्मत आज दांव पर है. हर बूथ की छोटी-बड़ी खबरों का अपडेट हम आपको यहां देंगे...


23 February 2022
09:38 AM

कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने किया वोट

09:35 AM

अखिलेश यादव ने किया ट्वीट
समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव ने जनता से वोट करने की अपील की है. इसके लिए उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, "जितना अधिक मतदान होगा, लोकतंत्र उतना अधिक बलवान होगा. चौथे चरण में ऐतिहासिक मतदान करें… नागरिक के इस अधिकार का सम्मान करें."

09:32 AM

पीलीभीत बीएलओ पर लगा वोट काटने का आरोप
आईटीआई मतदान केंद्र के बूथ नंबर 364 का मामला. वोट कटने से युवक ने किया हंगामा. बीएलओ पर लगाया वोट काटने का आरोप.

09:31 AM

करहल में भी हो रही वोटिंग
आज करहल में भी पोलिंग हो रही है. करहल के बूथ नंबर 266 पर पुनर्मतदान जारी.

09:15 AM

9.00 बजे तक वोटिंग परसेंट

बांदा- 8.79
फतेहपुर- 9.69
हरदोई- 8.9
लखीमपुर- 10.45
लखनऊ- 8.19
पीलीभीत- 10.62
रायबरेली - 8
सीतापुर- 9.52
उन्नाव- 9.23

टोटल- 9.10

08:53 AM

हरदोई में भाजपा प्रत्याशी नितिन अग्रवाल ने दिया वोट
नितिन अग्रवाल ने वोट देने का बाद मीडिया से की बात. कहा कि उन्हेंन भरोसा है हरदोई की सभी 8 सीटें बीजेपी के खाते में आएंगी.

08:43 AM

"यूपी चुनाव में हिजाब मुद्दा है"
पीलीभीत में वोट कर रहीं मुस्लिम महिलाएं बोलीं, 'यूपी चुनाव में हिजाब मुद्दा है.'

08:31 AM

पत्नी के साथ काली बाड़ी मंदिर पहुंचे ब्रजेश पाठक
लखनऊ कैंट से भाजपा प्रत्याशी और मौजूदा समय में कानून मंत्री ब्रजेश पाठक अपनी पत्नी के साथ काली बाड़ी मंदिर में भगवान के दर्शन करने के लिए आए. 

08:30 AM

लखनऊ के इस बूथ पर शुरू नहीं हुई वोटिंग
लखनऊ मध्य विधानसभा के बूथ संख्या 348 की वोटिंग मशीन में दिक्कत. अभी शुरू नहीं हो सका मतदान.

08:28 AM

बांदा में ईवीएम खराब
बांदा में 242 नंबर बूथ की ईवीएम खराब. 1 घंटे 15 मिनट बाद भी नहीं पड़ा एक भी वोट. मतदाता परेशान. रैनी विधानसभा के अतर्रा कस्बे में है 242.

08:28 AM

बांदा में ईवीएम खराब
बांदा में 242 नंबर बूथ की ईवीएम खराब. 1 घंटे 15 मिनट बाद भी नहीं पड़ा एक भी वोट. मतदाता परेशान. रैनी विधानसभा के अतर्रा कस्बे में है 242.

08:15 AM

साक्षी महाराज ने डाला वोट
उन्नाव में मतदान केंद्र पर जाकर साक्षी महाराज ने मतदान किया.

08:04 AM

लखीमपुर में दिव्यांग ने कास्ट किया वोट
लखीमपुर खीरी जिले के बनबीरपुर में एक मतदान केंद्र पर दिव्यांग मतदाता ने अपना वोट डाला.

08:02 AM

लखीमपुर के मतदाताओं ने बताई यह बात
लखीमपुर के तिकुनिया में आज मतदान की प्रक्रिया चल रही है. जिस स्कूल में दंगल हुआ था, उसी स्कूल में बने बूथ पर लोग सुबह से ही बढ़ चढ़ कर मतदान कर रहे हैं. लखीमपुर में मतदान के बाद तिकुनिया के मतदाताओं ने बताया कि उनके जहन में लखीमपुर हिंसा का मामला नहीं है, विकास का मुद्दा है.

आम आदमी पार्टी के रोहनिया प्रत्याशी पल्लवी वर्मा से सीधी बात, आप प्रत्याशी ने लगाया विरोधी पार्टी पर गंभीर आरोप

08:00 AM

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया ट्वीट
अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा, "उत्तर प्रदेश में आज चौथे चरण का मतदान है. मैं सभी मतदाताओं से इसमें बढ़चढ़ कर भाग लेने की अपील करता हूं. आपका एक वोट प्रदेश के करोड़ों गरीबों के सम्मान व अधिकार की रक्षा करने के साथ-साथ प्रदेश को भय, भ्रष्टाचार और माफियाओं के आतंक से मुक्त बनाए रखने में अहम योगदान देगा."

07:54 AM

उन्नाव: महिला वोटर ने फीता काटकर की मतदान की शुरुआत 
उन्नाव में 7 बजते ही मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई. महिला वोटर ने आदर्श पोलिंग बूथ का फीता काटकर की शुरुआत. सभी बूथों पर भीड़ जुटना शुरू. उन्नाव के जीआईसी पोलिंग बूथ का मामला.

07:51 AM

शहर के सिविल लाइन के टेंडर हार्ट्स स्कूल में सुबह से ही दिख रहा मतदाताओं में जोश.

07:39 AM

रायबरेली में अदिति सिंह ने किया मतदान
बीजेपी प्रत्याशई रायबरेली अदिति सिंह ने मतदान केंद्र पर जाकर डाला वोट

07:37 AM

बड़े चेहरों की किस्मत दांव पर
आज चुनाव के चौथे चरण में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर और पूर्व मंत्री नरेश अग्रवाल सहित कई बड़े चेहरों की परीक्षा है. लखनऊ से कानून मंत्री ब्रजेश पाठक, नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन, पूर्व आईपीएस अधिकारी राजेश्वर सिंह और पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्र आज अपनी किस्मत के फैसले का इंतजार करते दिख रहे हैं. वहीं, हरदोई से निवर्तमान विधानसभा उपाध्यक्ष नितिन अग्रवाल और ऊंचाहार से पूर्व मंत्री मनोज पांडेय भी मैदान में हैं.

07:34 AM

बसपा सुप्रीमो मायावती ने कास्ट किया वोट
बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने सुबह 7.00 बजे ही लखनऊ मॉनटेसरी स्कूल में बने मतदान केंद्र में अपना वोट कास्ट किया.

BREAKING NEWS बदमाशों ने चलाई सपा नेता पर गोली, बाल बाल बचे

07:32 AM

पीएम मोदी ने भी किया ट्वीट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी की जनता से अपील करते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, "उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में आज वोटिंग का चौथा दौर है. सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे अपने बहुमूल्य वोट का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूत करने में अपना योगदान करें."

बांदा में शिक्षकों की मतदाता जागरूकता रैली में डीएम /एसडीएम ने बाइक चलाकर लोगो को किया जागरूक 

07:29 AM

सीएम योगी ने की वोट करने की अपील
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज ट्वीट कर 9 जिलों की जनता से वोट करने की अपील की है. उन्होंने लिखा है, "उ.प्र. विधान सभा चुनाव-2022 का आज चतुर्थ चरण है. भयमुक्त, दंगामुक्त, अपराधमुक्त, भ्रष्टाचारमुक्त प्रदेश के लिए, विकासयुक्त और सुरक्षायुक्त अपने सपनों का उत्तर प्रदेश बनाने के लिए सभी सम्मानित मतदाता गण अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें. अतः ध्यान रहे...पहले मतदान फिर जलपान."

 

No comments:

Post a Comment