जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे वैसे सभी राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में लोगों से जन संपर्क करने की प्रक्रिया को तेज कर दिया है और लोगों से अपने पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैं. और जनता उनसे कई तरह के वादे कर रहे हैं कुछ लोग अपनी पार्टी के नाम पर वोट मांग रहे हैं कुछ अपने व्यक्तित्व के ऊपर वोट मांग रहे हैं तो वही कुछ लोग अपने काम के ऊपर वोट मांग रहे हैं.
इसी क्रम में शिवपुर विधानसभा क्षेत्र के बसपा प्रत्याशी रवि मौर्या ने जन आशीर्वाद के माध्यम से गांव-गांव जाकर लोगों से अपने पक्ष में वोट करने की अपील किया और लोगों का आशीर्वाद लिया.
वाराणसी व्यापार मंडल का बीजेपी को समर्थन, शहरी सीटों पर अन्य पार्टियों का गणित हुआ फेल
रवि मौर्य ने गुरुवार के दिन कोटवा गांव में जनसंपर्क किया और लोगों का आशीर्वाद लिया और उसे अपने पक्ष में वोट करने की अपील किया साथ ही साथ उन्होंने लोहता और मुरिदपुर में भी जाकर लोगों से आशीर्वाद लिया और उनसे अपने पक्ष में वोट करने की अपील किया.
रवि मौर्या का कहना है कि मैं इस विधानसभा क्षेत्र का लोकल हूं और मुझे पक्का विश्वास है कि यहां की जनता इस बार मुझे सपोर्ट करेगी और जिताने का काम भी करेगी. अगर मैं जीत जाता हूं तो मैं बहन जी के द्वारा दिए गए कामों को पूरा करूंगा और साथ ही साथ यहां की जनता का जो भी काम होगा तो उसको भी पूरा करने की मैं कोशिश करूंगा.
इसके साथ ही साथ रवि मौर्या ने यह भी कहा कि मेरे लिए सबसे बड़ी प्राथमिकता यहां की जनता है. क्योंकि यहां पर सभी लोग मुझे भली-भांति जानते हैं. मैं यहां किसी का भाई हूं, किसी का बेटा हूं, किसी का दोस्त हूं और मैं अपने नौजवान साथियों से भी यही अपील करूंगा कि 7 तारीख को ज्यादा ज्यादा आप मेरे पक्ष में वोट देकर मुझे चुनने का काम करें.
इस आर्टिकल को शेयर करें
हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/KdKAvSxlcnKJIGutmfkh6x
अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।
No comments:
Post a Comment