Latest News

Saturday, February 26, 2022

वाराणसी शिवपुर में अबैध कट्टे के साथ चोर गिरफ्तार

शिवपुर: शिवपुर थानाक्षेत्र के मान्यवर काशीराम चौकी प्रभारी स्वतन्त्र सिंह अपने हमराही हेडकांस्टेबल शैलेन्द्र सोनकर एवम आजाद सिंह के साथ बीतीरात आगामी होने वाले विधानसभा 2022के चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए चेकिंग अभियान कर रहे थे कि उसी समय मुखबिर से सूचना मिली कि एक चोर/पाकेटमार एक अबैध असलहे के साथ सफेद रंग का सर्ट और काले रंग का लोवर पहनकर इंद्रपुर खोरी के पास खड़ा था और किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में था.




मुखबिर की सूचना पर चौकी प्रभारी काशीराम आवास स्वतंत्र सिंह मौके पर पहुँचे और उपरोक्त मुखबिर के द्वारा बताए गए संदिग्ध ब्यक्ति को पकड़कर पूछकर करने के लिए ले गए. 


पकड़े गए ब्यक्ति ने अपना नाम विशाल कुमार पुत्र बाबू बीड़ी निवासी सिकरौल थाना कैंट वाराणसी एवम हालपता ब्लाक न. 112 कमरा न. 3 पुराना काशीराम आवास बताया जिसकी जमा तलासी ली गयी तो उसके दाहिने तरफ से एक 315 बोर का अबैध लोहे से बना हुवा आधुनिक तरीके का एक कट्टा, पकड़े गये ब्यक्ति को शिवपुर पुलिस ने 3/25आर्म्स एक्ट की धाराओ के तहत जेल भेज दिया है.


इस आर्टिकल को शेयर करें

 

हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें 

https://chat.whatsapp.com/KdKAvSxlcnKJIGutmfkh6x

 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।

No comments:

Post a Comment