वाराणसी: रविवार की रात 8 बजे
सिंधोरा थाना क्षेत्र के सहमलपुर गांव के पास समाजवादी पार्टी के नेता को लक्ष्य
कर बदमाशों ने मारी गोली लेकिन संयोग से गोली कार के शीशे को छेद करते हुए सीट में
जा लगी यह घटना घटित हुई है.
बांदा में शिक्षकों की मतदाता जागरूकता रैली में डीएम /एसडीएम ने बाइक चलाकर लोगो को किया जागरूक
मिली जानकारी के अनुसार जगदीशपुर निवासी सपा नेता अक्षय राजभर 28 वर्ष अपनी एसयूवी कार में सवार होकर खालिसपुर से
सिंधोरा की ओर जा रहे थे तभी सहमलपुर के पास दो बाइक सवार बदमाशों ने पहले हाथ
देकर उनकी कार को रोका और कार रोकते ही सपा नेता पर गोली चला दिया. लेकिन गोली
उनके कार के शीशे को छेदते हुए सीट में जा धंसी। इस सब इतना अचानक हुआ कि सपा नेता
की समझ में ही नही आया और उन्होंने बिना एक पल गवाएं अपनी कार को सिंधोरा की तरफ दौड़ा
दिया। उसके बाद सपा नेता ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। सुचना मिलते ही मौके
पर सीओ पिंडरा अभिषेक पांडेय, इंस्पेक्टर
सुनील कुमार सिंह पहुचे गए। पुलिस जांच के दौरान मामले को संदिग्ध मानते हुए सपा
नेता से कई बार पूछताछ की गयी। इस मामले में सीओ व इंस्पेक्टर ने कहाकि जांच अभी
चल रही है। अभी कुछ नही कह सकते। वही सपा नेता अक्षय राजभर ने कहाकि संयोग से बच
पाया। बदमाश हेलमेट पहने थे और उनकी पहचान नही हो सकी है।
ई-श्रम कार्ड बनवाना हो तो हो जाएं सतर्क, योजना के लाभ से वंचित कर देगी यह छोटी सी गलती
इस आर्टिकल को शेयर करें
हमारे Whatsapp
Group से जुड़ने के लिए दिए गए
लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/KdKAvSxlcnKJIGutmfkh6x
अपने शहर की खास खबरों को अपने
फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल
नंबर 09355459755 / खबर और
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।
No comments:
Post a Comment