Latest News

Friday, February 25, 2022

रिंग रोड फेज -2 का काम बरियासनपुर के किसानों ने रोका

वाराणसी जिले के चौबेपुर थाना क्षेत्र के बरियासनपुर गाँव के किसान लगभग 72 दिनों से अपना धरना प्रदर्शन कर रहे है लेकिन अभी तक किसी ने भी इनकी खोज खबर नही ली. किसानों ने करीब करीब हर सरकारी कार्यालय में अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन दिया. जिसमे जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी, नेता, मंत्री यहाँ तक कि NHAI के अधिकारीयों से भी संपर्क करके ज्ञापन दिया लेकिन इन किसानों को हर जगह से मिला तो सिर्फ आश्वासन. अंतः परेशान किसानों ने अब अपना रवैया बदल दिया है.



हमारे संवाददाता को किसान नेता अशोक प्रजापति ने बताया कि रिंग रोड फेज- 2  बरियासनपुर में अंडरपास बनाने की मांग को लेकर किसानों ने आज बृजेश कुमार पटेल (अंतरराष्ट्रीय कोच खेल विभाग) व महिला किसान नेत्री अहिल्या पटेल के संयुक्त नेतृत्व में रिंग रोड फेज 2 का काम रोक दिया है मौके पर पहुंचे एनएचएआई के अधिकारियों से वार्ता करते हुए बृजेश कुमार पटेल ने कहा कि जब तक अंडर पास नहीं बन जाता है.

 रेलवे पुलिस ने संदिग्ध चोर को किया गिरफ्तार, कई मामलों में है वांछित

तब तक हम लोग नहीं हटेंगे और धरना हमारा जारी रहेगा आज धरना का 72 वां दिन है और किसानों ने कहां  एनएचएआई के पी .डी  और जिला प्रशासन बार-बार वादा करने के बाद भी यहां पर अंडर पास नहीं बनाए.

बंदी की मौत पर सपा ने उठाए सवाल उच्चस्तरीय जांच की मांग

इसलिए आज  किसानों को काम रोकना पड़ा और तब तक रोकेंगे जब तक अंडरपास नहीं बन जाता है जरूरत पड़ी तो हम लोग भूख हड़ताल करेंगे, अर्धनग्न प्रदर्शन करेंगे, चक्का जाम करेंगे और माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का 27 को वाराणसी आगमन है यदि हमारी मांगे पूरी नहीं होती है तो किसान उनका विरोध करेंगे. 

काम की खबर: Railways की तरह होगी UP Roadways में बुकिंग! फोन नंबर ही होगा काफी, आज से शुरू

उक्त धरना प्रदर्शन में लक्ष्मी नारायण पटेल लालजी, पटेल श्याम जी, राम किशुन, राकेश पटेल ,अजय मौर्या, प्रेमलता पटेल, अहिल्या पटेल, निर्मला पटेल, उर्मिला देवी ,धनरादेवी, शीला पटेल , गीता पटेल ,पूजा  देवी ,सविता पटेल ,सरिता पटेल इत्यादि लोग उपस्थित रहेl

TMC नेता पंडित राजेश पति त्रिपाठी ने बीजेपी पर लगाये गंभीर आरोप, कहा- 2% पूंजीपतियों के हाथ में देश की पूरी अर्थव्यवस्था


इस आर्टिकल को शेयर करें

 

हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें 

https://chat.whatsapp.com/KdKAvSxlcnKJIGutmfkh6x

 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। 

No comments:

Post a Comment