आज दिनांक 25.02.2022 को पुलिस अधीक्षक रेलवे एवं अपर पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग गोरखपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 प्रमोद कुमार शुक्ल, प्रभारी चौकी हेoकाo सुभाष सिंह, हेo काo उधम सिंह यादव, चौकी जीआरपी वाराणसी सिटी की टीम द्वारा रेलवे स्टेशन वाराणसी सिटी के प्लेटफार्म नम्बर 01 पर एक संदिग्ध व्यक्ति अनिल गुप्ता पुत्र बाबूलाल गुप्ता निवासी बड़काशेरपुर, थाना-भावरकोल, जनपद-गाजीपुर जिसकी उम्र करीब 24 वर्ष को गिरफ्तार किया गया. जिसके कब्जे से मुo अo सo 03 /2022 धारा 380 भादवि से संबंधित चोरी गए 01 अदद एण्ड्रायड मोबाइल रेडमी प्रो MI के आलावा 1450/ रुपया नकद बरामद किया गया.
गिरफ्तार अभियुक्त - अनिल गुप्ता पुत्र बाबूलाल गुप्ता निवासीबड़का शेरपुर थाना -भावरकोल जनपद- गाजीपुर का निवासी है जिसकी उम्र करीब 24 वर्ष है.
बंदी की मौत पर सपा ने उठाए सवाल उच्चस्तरीय जांच की मांग
बरामदगी
- 01
अदद एण्ड्रायड मोबाइलरेडमी प्रो MI के आलावा 1450/ रुपया नकद
अनावरितअभियोग-1. मुo अo
सo 03/2022 धारा 380 भादविथाना
जीआरपी मऊ
शिवपुर विधानसभा के बसपा प्रत्याशी ने सार्वजानिक किया अपना आपराधिक रिकॉर्ड
अपराधिक इतिहास-
1.मुoअoसo 04/19 धारा 380,411भादविथाना
जीआरपी बाराबंकी अनुभाग-लखनऊ
2.मुoअoसo
08/19 धारा 380,411भादविथाना जीआरपी बाराबंकी अनुभाग-लखनऊ
3.मुoअoस010/19 धारा 379, 411भादविथाना जीआरपी बाराबंकीअनुभाग-लखनऊ
4.मुoअoसo
18/19 धारा 392,411भादविथाना जीआरपी बाराबंकीअनुभाग-लखनऊ
5.मुoअoसo
23/19 धारा 379,411भादविथाना जीआरपी बाराबंकीअनुभाग-लखनऊ
काम की खबर: Railways की तरह होगी UP Roadways में बुकिंग! फोन नंबर ही होगा काफी, आज से शुरू
गिरफ्तार करने वाली टीम ने उ0नि0 प्रमोद कुमार शुक्ल प्रभारी चौकी, हेoकाo सुभाष सिंह, हेo काo उधम सिंह यादव और चौकी जीआरपी वाराणसी सिटी शामिल थे.
इस आर्टिकल को शेयर करें
हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/KdKAvSxlcnKJIGutmfkh6x
अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।
No comments:
Post a Comment