Latest News

Monday, February 28, 2022

नई सडक स्थित गीतामंदिर पर किया गया किया मन की बात सुनने का आयोजन

रविवार सुबह 11:00 बजे प्रधानमंत्री मोदी द्वारा सम्बोधित आकाशवाणी से प्रसारित मन की बात कार्यक्रम का 85वां संस्करण का आयोजन नयी सडक स्थित गीतामंदिर पर किया गया. पीएम मोदी ने अपने सम्बोधन मे अनेक जानकारी के चर्चा के साथ कहां की हजारों वर्षों  के इतिहास में देश के कोने कोने से एक से बढ़कर एक मूर्तियां हमेशा बनती रही हैं. इसमें श्रद्धा भी थी सामर्थ्य था और कौशल भी था और विविधताओं से भरा हुआ था क्योंकि इसके साथ भारत की भावनाएं जुड़ी हुई है. कई मूर्तियों को वापस लाना हमारी जिम्मेदारी थी 2013 तक 13 मूर्तियों को वापस आया गया लेकिन 2014 के बाद लगभग 200 मूर्तियों को भारत लाया गया. इनमें सबसे प्रमुख माता अन्नपूर्णा जी की 100 वर्ष पुरानी मूर्ति थी जो कि कनाडा में थी उसको काशी में लाकर स्थापित किया गया.



देश के स्वतंत्रता के 75वें वर्ष पर चल रहे अमृत महोत्सव की चर्चा कई चर्चाएं हुई जिसमें भारत में अनेकों प्रकार की भाषाएं बोली जाती हैं इसमें सबसे पुरानी भाषा तमिल है उन्होंने कहा कि बेटियां भी सेना में अपनी नई और बड़ी भूमिका में जिम्मेदारी निभा रही हैं और देश की रक्षा कर रहे हैं.

आयुष मंत्रालय के गठन से आयुर्वेद को मिला है बढ़ावा - पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि शिवरात्रि के साथ त्योहार नजदीक आ रहे हैं, होली भी आने वाला में है। मैं सभी से 'वोकल फॉर लोकल' का पालन करने और स्थानीय बाजारों से खरीदारी करके त्योहार मनाने का आग्रह करता हूं। इन त्योहारों को धूमधाम से मनाएं लेकिन सतर्क रहना भी न भूलें। कार्यक्रम में बलिदानी चंद्रशेखर आजाद जी व श्रद्धेय नानाजी देशमुख जी की पुण्यतिथि भी मनाया गया।

 काशी में मेरी मृत्यु की कामना की गई... प्रधानमंत्री मोदी का बनारस से अखिलेश यादव पर हमला

कार्यक्रम का नेतृत्व काशी क्षेत्र अनुप जायसवाल, संचालन क्षेत्रीय उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा सोमनाथ विश्वकर्मा जी,धन्यवाद ओमप्रकाश यादव बाबू जी ने किया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि श्री कन्हैया लाल गुप्ता जी, व विशिष्ट अतिथि श्री दिनेश कालरा जी थे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंगलेश जायसवाल, मनीष चौरसिया, धीरेन्द्र शर्मा, जयकिशन जायसवाल, सिद्धनाथ अलगु, छेदीलाल वर्मा, पार्षद शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव मुन्ना, प्रदीप जायसवाल, गोपाल जी गुप्ता, संजय खन्ना, विजय गुप्ता, धर्मचंद केशरी, प्रकाश, अजीत जायसवाल आदि उपस्थित थे।

 कोरोना की नकली वैक्सीन और जांच किट बनाने वाले गिरोह के सदस्यों पर रासुका, जेल में बंद हैं दोनों आरोपी

इस आर्टिकल को शेयर करें

 

हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें 

https://chat.whatsapp.com/KdKAvSxlcnKJIGutmfkh6x

 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। 

No comments:

Post a Comment