Latest News

Saturday, February 26, 2022

घड़ी की दुकान से मोबाइल हुई चोरी, जालसाजों ने उड़ा दिए इक्यासी हजार रुपये

वाराणसी: शिवपुर थानाक्षेत्र के नार्मल स्कूल स्थित एक घड़ी की दुकान चलाने वाला दुकानदार मो. रमजान पुत्र मो. शरीफ निवासी नार्मल स्कूल थाना शिवपुर वाराणसी अपने दुकान पर बैठकर ग्राहकों को समान बेच रहा था कि किसी ग्राहक ने मौका देख दुकानदार की मोबाइल दुकान से ही चुराकर आराम से निकल गया. 



चेकिंग के दौरान SST टीम के दरोगा ने पकड़ा तीन लाख इक्यासी हजार छः सौ रुपया

जिसके बाद दुकानदार ने अपना सिम बंद कराने के लिए भोजूबीर जियो कम्पनी गया लेकिन सिम बंद नही हो सका उसके बाद शिवपुर पुलिस के पास आकर पीड़ित ने अपनी समस्या बताई. जिसके बाद पीड़ित की शिकायत पर शिवपुर पुलिस ने अभियोग पंजिकृत कराते हुए जांच पड़ताल चालू की उसी समय जालसाज ने पेंटियम से इक्यासी हजार रुपये धोखाधड़ी करते हुए दूसरे खाते में ट्रांजक्शन कर पैसा निकाल लिया. 

1998 में यूक्रेन ने भी भारत के खिलाफ किया था मतदान, तब रूस ने निभाई थी दोस्ती

जब इसकी जानकारी पीड़ित को हुई तो पीड़ित ने प्रभारी निरीक्षक शिवपुर एस.आर.गौतम से मामले की जानकारी दी जिसके बाद आईटी एक्ट की धाराओ के तहत मुकदमा दर्ज कर सर्विलांस के सहारे उपरोक्त अपराधी को पकड़ कर जांच पड़ताल हेतु भेज दिया है. 

यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्र पौलैंड सीमा के लिए पैदल ही निकल पड़े, अरवल के विवेक ने बताए हालात


इस आर्टिकल को शेयर करें

 

हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें 

https://chat.whatsapp.com/KdKAvSxlcnKJIGutmfkh6x

 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। 

No comments:

Post a Comment