बांदा विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रायोजित स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद की चारों विधानसभा बांदा सदर, नरैनी, बबेरू एवं तिन्दवारी के 1507 बूथों के प्रतीक हेतु लगभग ‘‘ड्राइव फॉर वोट’’ थीम के तहत पुलिस जिप्सी को न केवल हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया अपितु स्वयं सुधीर कुमार ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के साथ बुलट बाइक पर बैठकर पायलेट के रूप में ड्राइव फॉर वोट का नेतृत्व जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग पटेल ने किया।
मतदाता जागरूकता हेतु लगभग 2000 बाइक्स एवं
स्कूटी के माध्यम से जनपद के स्पोर्ट स्टेडियम परिसर से बाइकर्स रैली शुरू होकर
जिला अस्पताल होते हुए महाराणा प्रताप चैक से ओवर ब्रिज होते हुए रेलवे स्टेशन, रामलीला मैदान, महेश्वरी देवी मन्दिर
से बलखण्डी नाका होते हुए कैलाश पुरी, छोटी बाजार, झण्डा चैराहा होते हुए, डॉ शरद चतुर्वेदी
चैराहा, खिन्नी नाका, अवस्थी भवन, मर्दन नाका, टी. वी. टावर, खाई पार, जिला परिषद, जामा मस्जिद, बाबू लाल चैराहा, कालू कुआं ओवर ब्रिज ओवर ब्रिज होते हुए बंगालीपुरा, बस स्टैण्ड से संकट
मोचन होते हुए कटरा जेल रोड, स्वराज कालोनी से जरैली कोठी तिराहा, पुलिस लाइन होते हुए
विकास भवन से महाराणा प्रताप चैक से पं.जे.एन.पी.जी. डिग्री कॉलेज ग्राउण्ड में
समाप्त हुई।
इसके बाद स्लोगन के माध्यम से ताली बजाते हुए
75 प्रतिशत से अधिक मतदान कराने की अपील की गयी। इस रैली के माध्यम से सम्पूर्ण
शहर का भ्रमण कर जनमानस को अधिक से अधिक मतदान कराने की अपील की। ‘‘हम तो अकेले ही निकले
थे मंजिल की तलाश में, लोग मिलते गये कारवां बनता गया’’ कुछ इस तरह का नजारा आज जनपद में देखने को
मिला।
ई-श्रम कार्ड बनवाना हो तो हो जाएं सतर्क, योजना के लाभ से वंचित कर देगी यह छोटी सी गलती
बाइकर्स रैली में विभिन्न स्लोगन के माध्यम से
‘‘वोट करेंगे-वोट करेंगे, दारू-मुर्गा पर चोट करेंगे’’, ‘‘23 फरवरी को वोट करेंगे, लोकतंत्र मजबूत करेंगे’’, ‘‘नोट भेंट पर चोट करेंगे, निर्भय होकर वोट करेंगे’’, ‘‘भय लालच बिन वोट करेंगे, घूंघट की ओट से वोट
करेंगे’’, ‘‘सारे काम छोड दो, 23 फरवरी को वोट दो’’, ‘‘पहले मतदान फिर जलपान’’, ‘‘सारे काम छोड देई, चला सखी वोट देई’’, ‘‘बांदा जनपद का ऐलान, प्लस 75 हो मतदान’’, ‘‘दादी-दादी बूथ पे जाना, अपना वोट डाल के आना’’, ‘‘मम्मी-पापा बूथ पे जाना, अपना वोट डाल के आना’’, ‘‘दीदी-भइया बूथ पे जाना, अपना वोट डाल के आना’’, ‘‘सारे काम छोड दो, सबसे पहले वोट दो’’, ‘‘न नशे से न नोट से, किस्मत बदलेगी वोट से’’ वोट प्रतिशत बढाने के
लिए इत्यादि नारे लगाये गये तथा जनपद वासियों को 23 फरवरी को मतदान करने हेतु जागरूक
किया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग पटेल ने सभी
प्रतिभाग करने वाले शिक्षक एवं शिक्षकाओं, अधिकारियों/ कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापित
किया। उन्होंने कहा कि शिक्षक परिवार के शिक्षक गणों महिला/ पुरूषों ने लगातार 75
प्रतिशत से अधिक मतदान कराने का प्रयास कर रहे हैं जो बहुत ही प्रशंसनीय है और सभी
कार्यक्रमों बढ-चढ कर हिस्सा लिया है और इस लक्ष्य को प्राप्त करने में अपना
सक्रिय सहयोग प्रदान किया है, जो कि धन्यवाद के पात्र हैं। मतदाता जागरूकता
रैली के समापन के अवसर पर सभी प्रतिभागिययों की जलपान आदि की व्यवस्था की गयी।
वाराणसी के संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में विभागाध्यक्ष पर चपरासी को पीटने का आरोप
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ स्वीप प्रभारी सुधीर
कुमार ने समस्त बाइकर्स प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया और जिला निर्वाचन
अधिकारी को आश्वस्त किया कि महोदय आपके द्वारा चलाये गये स्वीप कार्यक्रमों के
माध्यम से हमारे जनपद के मत प्रतिशत में बढोत्तरी अवश्य होगी क्योंकि हमें हर वर्ग, हर समाज का सहयोग और हर
तबके के व्यक्तियों का सहयोग प्रदान हुआ है और हम अपना लक्ष्य अवश्य प्राप्त
करेंगे और जनपद बांदा का नाम रोशन करेंगे।
किसानों ने निकाला कैंडल मार्च किसान नेता अशोक प्रजापति ने कहा अंडर पास नहीं तो वोट नहीं
बाइकर्स रैली में उपस्थित जिला बेसिक शिक्षाधिकारी रामपाल सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक
विनोद सिंह, डिप्टी कलेक्टर सौरभ यादव, तहसीलदार बांदा पुष्पक, डिप्टी कलेक्टर
प्रशिक्षु स्वेता साहू, डिप्टी कलेक्टर प्रशिक्षु यादुवेन्द्र सिंह, प्रधानाचार्य डिंगवाही आशा कुटार, एंकर इन्द्रवीर सिंह
एवं राहुल जैन ने पुलिस स्कोर्ट में आगे-आगे चलते हुए स्लोगनों के माध्यम से
जनमानस को 23 फरवरी को मतदान करने हेतु लगातार प्रेरित करते रहे जिसमें बडी संख्या
में शिक्षक/शिक्षकाओं ने प्रतिभाग किया।
इस आर्टिकल को शेयर करें
हमारे Whatsapp
Group से जुड़ने के लिए दिए गए
लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/KdKAvSxlcnKJIGutmfkh6x
अपने शहर की खास खबरों को
अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp
Group मोबाइल नंबर 09355459755
/ खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क
करें।
No comments:
Post a Comment