Latest News

Saturday, February 19, 2022

किसानों ने निकाला कैंडल मार्च किसान नेता अशोक प्रजापति ने कहा अंडर पास नहीं तो वोट नहीं

वाराणसी- किसान नेता अशोक प्रजापति किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि रिंग रोड फेज 2 जो बरियासनपुर में बन रहा है अंडरपास की मांग को लेकर किसानों का अनवरत धरनाजारी है आज धरना का 65 वां दिन है.


बरियासनपुर से लेकर चिरईगांव ब्लॉक तक किसानों ने 1000 की संख्या में कैंडल मार्च निकाला  कैंडल मार्च निकालकर  किसानों ने सरकार और प्रशासन को अवगत कराने का काम किया है कि जब तक अंडर पास नहीं बन जाता है  यह धरना जारी रहेगा  यदि अंडरपास नहीं बनता है तो इस गांव के किसान  इस बार 2022 के चुनाव में वोट का बहिष्कार करेंगे क्योंकि जिलाधिकारी  एनएचएआई के

बॉलीवुड एक्टर ने खाई कसम कहा यूपी में योगी आये तो कभी नही आऊंगा भारत, लोग करने लगे ऐसे सवाल

पीडी महोदय  ने कई बार किसानों को आश्वासन दिया है कि आप अंडर पास बन जाएगा पर आज तक नहीं बना इस क्षेत्र के  विधायक  कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर किसानों से मिलकर आश्वासन दिया था कि  अंडरपास बन जाएगा. पर आज तक नहीं बना  अभी तक वह किसानों से मिलने के लिए दोबारा आए नहीं इसलिए किसानों ने कहा है  की अंडर पास नहीं बनेगा तो  हम लोग रिंग रोड फेेज 2  का काम  रोक देंगे, चक्का जाम करेंगे,  भूख हड़ताल करेंगे, आत्मदाह करेंगे और जो किसानों की बात करेगा  वही लखनऊ में राज करेगा.


उक्त कैंडल मार्च में  बृजेश कुमार पटेल (अंतर्राष्ट्रीय कोच ) लक्ष्मी नारायण पटेल श्याम जी पटेल  राकेश ,रामकिशुन, अजय मौर्या , प्रमोद पटेल, रमेश पटेल  ,बबलू  प्रेमलता  पटेल , निर्मला पटेल, अहिल्या  पटेल, उर्मिला पटेल , सरिता पटेल, पूजा पटेल ,संगीता पटेल, गीता पटेल ,कुसुम देवी जड़ा वती देवी इत्यादि लोग  कैंडल मार्च में रहे |


No comments:

Post a Comment