Latest News

Saturday, February 26, 2022

चेकिंग के दौरान SST टीम के दरोगा ने पकड़ा तीन लाख इक्यासी हजार छः सौ रुपया

वाराणसी: विधानसभा चुनाव 2022 को सुचारू रूप से निष्पक्ष एवम निर्भीक तरीके से सम्पन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी वाराणसी द्वारा संचालित अबैध पैसों से जनता को लुभाने एवम मतदान को प्रभावित करने वाले की धर पकड़ करने के लिए जिले में दर्जनों बनाई गई SST टीम के द्वारा पूरे वाराणसी जनपद में चौबीसों घण्टे चेकिंग करने के आदेश को मद्देनजर रखते हुए SST टीम मजिस्ट्रेट राज नरायन सिंह उड़न दस्ता विधानसभा 389 दक्षिणी के दरोगा नरायन प्रसाद दुबे अपने हमराही सिपाही सन्तोष सिंह एवम अरविन्द राजभर तथा महिला कांस्टेबल आरती सिंह एवम वाहन स0 UP 65 AG 0111 के चालक संदीप मिश्रा एवम वीडियो ग्राफर सौरभ सिंह के साथ विश्वेसरगंज तिराहे पर चेकिंग कर रहे थे. 



तभी एकाएक एक ब्यक्ति पुलिस को देख पैदल भागने लगा जिसको पुलिस तत्परता दिखाते हुए दरोगा नरायन प्रसाद दुबे ने अपने हमराहियों के साथ दौड़ाकर पकड़ा तो उसके पास से तीन लाख अट्ठारह हजार छः सौ रुपया अबैध रूप से बरामद हुआ. 

1998 में यूक्रेन ने भी भारत के खिलाफ किया था मतदान, तब रूस ने निभाई थी दोस्ती

जिसका लेखा जोखा पुलिस वालों ने माँगा लेकिन ब्यापारी दिलीप कुमार केशरवानी पुत्र श्यामलाल केशरवानी निवासी हरगढ़ बाजार थाना जिगना जनपद मिर्जापुर ने दिखाने में असफल रहा जिसके बाद कोतवाली प्रभारी को लिखित तहरीर देते हुए अभियोग पंजिकृत कराते हुये उपरोक्त पैसों को कोतवाली पुलिस को सौपते हुए SST टीम ने अपनी कार्यवाही करते हुए कोतवाली पुलिस को सौप दी.

यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्र पौलैंड सीमा के लिए पैदल ही निकल पड़े, अरवल के विवेक ने बताए हालात


इस आर्टिकल को शेयर करें

 

हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें 

https://chat.whatsapp.com/KdKAvSxlcnKJIGutmfkh6x

 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। 

No comments:

Post a Comment