Latest News

Monday, February 21, 2022

शिवपुर विधानसभा क्षेत्र के बसपा प्रत्याशी से सीधी बात, बसपा प्रत्याशी रवि मौर्या ने लगाया विरोधियों पर आरोप

आज शिवपुर विधानसभा क्षेत्र के बसपा के पार्टी कार्यालय में बसपा के प्रत्याशी रवि वर्मा से हमारी खास बातचीत हुई बातचीत में रवि वर्मा ने बताया कि शिवपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता इस बार जो पूर्व विधायक अनिल राजभर को नकार रही है और हमारे पक्ष में एक लहर चल रही है और हमने वहां के लोगों से उनकी समस्याओं के बारे में बात किया है और और सभी समस्याओं को हमने अपने पास नोट करके सुरक्षित रख लिया है अगर मैं इस बार चुनाव जीतता हूं तो इन सारी समस्याओं का समाधान निकालने की कोशिश करूंगा.



एक सवाल के जवाब में रवि मौर्य ने बताया कि मैं यहां का लोकल हूं यहां के सभी लोग मुझे जानते हैं पहचानते हैं तो अगर मैं इस बार जनता की नजर में आता हूं और जनता मुझे चुनती है अपने प्रत्याशी के रूप में तो निश्चित तौर पर मैं जनता का आभारी रहूंगा और जनता के कामों को पूरी लगन के साथ पूरा करने की कोशिश करूंगा और साथ ही साथ उन्होंने बताया कि इस बार के चुनाव में जनता पूरी तरह से मेरे साथ है जो जनता का पूर्व विधायक के प्रति आक्रोश है पूर्व विधायक ने उनको और उनकी समस्याओं को अनदेखा किया है इस बार जनता के उपेक्षा बहुत से हैं और जनता मुझे ही चुने जी यह मेरा पूर्ण विश्वास है.


रवि मौर्या ने बताया कि इस समय हमारी ताबड़तोड़ रैलियां चल रही है बाइक रैली निकाली जा रही है और लोगों का भारी जनसमर्थन हमें मिल रहा है इस बार निश्चित तौर पर हमारी जीत होगी इस जीत के साथ हम मायावती जी के सपनों को भी साकार करेंगे साथ ही साथ यहां की जनता का जो हम पर विश्वास है उसको भी बनाए रखने के लिए जनता के सभी छोटे बड़े कामों को पूरा करने की कोशिश करेंगे.


No comments:

Post a Comment