यूपी में चौथे चरण के विधानसभा चुनाव से पहले निर्वाचन आयोग ने कोरोना नियमों में एक बार फिर ढील दी थी. ताजा गाइडलाइंस में चुनाव आयोग ने जिला अधिकारियों की पूर्व अनुमति से रोड शो की इजाजत दे दी है. ज़िला अधिकारियों की पूर्व अनुमति और एसडीएमए नियमों के अधीन रोड शो की अनुमति दी जाएगी. चुनाव प्रचार से संबंधित अन्य मौजूदा प्रावधान जारी रहेंगे.
निर्वाचन आयोग ने 50% क्षमता की पाबंदी को हटाया
भारत
निर्वाचन आयोग ने विधानसभा चुनाव को लेकर जारी पाबंदियों में और भी ज्यादा ढील
देने का ऐलान किया है. आपको बता दें कि चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में विधानसभा
चुनावों की तारीखों की घोषणा के दौरान सभी राजनीतिक पार्टियों पर प्रतिबंध लगाया
था कि वे किसी भी तरह की रैली, रोड शो या नुक्कड़ सभा नहीं कर पायेंगे. निर्वाचन आयोग ने
50% क्षमता की
पाबंदी को अब हटा दिया है.
चौथे चरण का मतदान जारी
उत्तर
प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए बुधवार को 9 जिलों की 59 सीटों पर मतदान चल रहा है. इन 59 सीटों पर मोदी और योगी सरकार के
कई मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. 23 फरवरी को उत्तर प्रदेश की राजधानी
लखनऊ, रायबरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई , फतेहपुर, बांदा और उन्नाव की 59 सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान जारी है.
इस आर्टिकल को शेयर करें
हमारे Whatsapp
Group से जुड़ने के लिए दिए गए
लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/KdKAvSxlcnKJIGutmfkh6x
अपने शहर की खास खबरों को
अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp
Group मोबाइल नंबर 09355459755
/ खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क
करें।
No comments:
Post a Comment