यूपी विधानसभा चुनाव में सपा की सहयोगी पार्टी सुभासपा ने आज अपने सभी 18 सीटों पर अपने प्रत्याशियों का नामांकन करवा दिया है. इसकी जानकारी प्रदेश प्रवक्ता शशी प्रताप सिंह ने मीडिया को दी.
शशी प्रताप सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि सुभासपा सभी 18 सीटों को जीतकर 10 मार्च को अपना परचम लहरागी और साथ ही साथ उन्होंने बताया कि इस चुनाव में सुभाष बहुत ही अच्छा प्रदर्शन करने वाली है. हमारी पार्टी सभी 18 सीटों पर जीत हासिल करेंगी.
सीटें इस प्रकार से हैं
161 - संडीला से मनोर सुनील अर्कवंशी, 153 - मिश्रिख से मनोज राजबंशी पासी, 339 - खड्डा से अशोक चौहान, 335 - रामकोला से पूर्णमासी देहाती, 318 - सदर महाराजगंज से रत्ना पासी, 341 - सलेमपुर से मनबोध राम, 357 - बेल्थारा रोड से हंसू राम, 358 - रसड़ा से महेंद्र चौहान, 373 - जखनिया से बेदी राम, 377 - जहुराबाद से ओमप्रकाश राजभर, 371 - जफराबाद से जगदीश राय, 386 - शिवपुर से अरविंद राजभर, 385 - अजगरा से सुनील सोनकर , 356 - सदर मऊ से अब्बास अंसारी, 352 - मेहनगर से श्रीमती पूजा पासी, 302 - शोहरतगढ़ से निषाद प्रेमचंद कश्यप, 314 - धनघटा से अलगू चौहान, 311 - महादेवा से दूध राम.
यूपी चुनाव 2022: यूपी में अकेले लड़ेगी जनता दल यूनाइटेड, बिहार मॉडल के ऊपर लड़ेंगे चुनाव
इस आर्टिकल को शेयर करें
हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/KdKAvSxlcnKJIGutmfkh6x
अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।
No comments:
Post a Comment