यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से ठीक पहले यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिजली को लेकर बड़ा ऐलान किया है. सीएम योगी सरकार अब यूपी के शहरों के साथ-साथ गांवों में भी इसी माह से 24 घंटे बिजली की आपूर्ति करेगी. मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार इस महीने यानी दिसंबर से ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों लगातार 24 घंटे बिजली मुहैया कराएगी.
यूपी में वर्तमान समय में कहां
कितने घंटे बिजली
- ग्रामीण- 18 घंटे
- तहसील- 21.30 घंटे
- जिला मुख्यालय- 24 घंटे
- मंडल मुख्यालय- 24 घंटे
- बुंदेलखंड- 20 घंटे
- यूपी के महानगरों में- 24
घंटे
- औद्यौगिक क्षेत्रों में- 24
घंटे
सरकार 24 घंटे बिजली मुहैया कराएगी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को
इंदिरा प्रतिष्ठान में आयोजित प्रधानमंत्री के गतिशक्ति मास्टर प्लान नार्थ
सम्मेलन में ऐलान करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के गांवों को अब से 24 घंटे बिजली की सप्लाई
की जाएगी, जबकि पहले गांवों में 16 से 18 घंटे बिजली की आपूर्ति की जा रही थी. सीएम
योगी ने कहा कि राज्य सरकार इस महीने से ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों लगातार 24 घंटे बिजली मुहैया
कराएगी.
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी के 24 घंटे ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की
आपूर्ति के ऐलान से सबसे ज्यादा किसानों को फायदा होगा. क्योंकि सपा की सरकार में
ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की काफी कटौती होती थी. इस वजह से किसानों को अपने
खेतों की पटौनी के लिए रात-रात भर बिजली का इंतजार करना पड़ता था.
इस आर्टिकल को शेयर करें
अपने शहर की खास खबरों को
अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp
Group मोबाइल नंबर 09355459755
/ खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क
करें।
No comments:
Post a Comment