Latest News

Monday, October 18, 2021

सुभासपा के स्थापना दिवस पर ओपी राजभर मऊ में खोलेंगे अपने पत्ते, हजारो कार्यकर्ताओ के सामने करेंगे गठबंधन का ऐलान – www.purvanchalkhabar.co.in

आज 18 अक्टूबर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की बैठक धरसौना विधानसभा अजगरा रिंग रोड कैम्प कार्यालय पर हुई मुख्य अतिथि प्रदेश प्रवक्ता सुभासपा शशीप्रताप सिंह ने बताया कि 27 अक्टूबर को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी को 19 वां स्थापना दिवस पर विशाल महापंचायत मऊ के हलधरपुर पुर में होगा वाराणसी से हजारों कार्यकर्ता नेता जायेगे । 27 अक्टूबर भागीदारी संकल्प मोर्चे का 2022 चुनावी गठबंधन ऐलान किया जाएगा|




जनता के विकास के लिये किसी भी पार्टी से गठबन्ध सम्भव - शशिप्रताप सिंह

सुभासपा के प्रदेश प्रवक्ता शशिप्रताप सिंह ने बताया कि सुभासपा को सामाजिक लाभ के लिये सामाजिक हित के लिये 24 करोड़ जनता की लाभ के लिये किसी भी पार्टी के साथ जाने में कोई परहेज नही है| राजनीति में मतभेद नीतियों से, कार्ययोजना से हो सकता है व्यक्ति विशेष से नही, पार्टी चाहे भाजपा हो, सपा हो, बसपा हो, कांग्रेस हो, जो गरीबो के कल्याण, शिक्षा, चिकित्सा, पर सदैव ध्यान रखता हो। जो शराब से गरीबो की बर्बादी रोकने के लिये कदम उठा सकता हो, जो बढ़ती विजली के दाम पर अंकुश लगाने में सक्षम हो, बेतहासा बढ़ती मंगाई को रोकने पर अमल करें, रोजगार को ज्यादा से ज्यादा बढ़ाने का कार्य करेगा उससे गठवन्धन कर चुनाव लड़ने में सुभासपा को कोई दिक्कत नही है। दल चाहे जो हो, सुभासपा वंचित, पिछड़ा, कमजोड, की वकालत करती है उसको लाभ दिलाने के लिये संकल्पित है, अपनी कुर्सी जाये । लेकिन मजदूर किसान नवजवान गरीब, कमजोड को उसका हक अधिकार हिस्सा मिलना चाहिये।


बैठक में रमेश राजभर, बिनोद सिंह टीटी, जागेश्वर राजभर, मिथिलेश पटेल, संतोष प्रजापति, महेंद्र राजभर, सूरज राजभर, चंदन विश्वकर्मा, रामभरोस राजभर, दसरथ राजभर, राजू मौर्या, राजेश यादव, छेदी यादव,  एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे|

 

इस आर्टिकल को शेयर करें

 

मोबाइल नंबर 08800775090 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।

No comments:

Post a Comment