वाराणसी व्यापार मंडल के सदस्यों ने ई-कॉमर्स कंपनियों के खिलाफ रविवार को विरोध प्रदर्शन किया । वाराणसी के इंग्लिशिया लाइन में व्यापारियों ने प्रदर्शन कर नाराजगी जताई। वाराणसी व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा व महामंत्री कवीन्द्र जायसवाल ने कहा कि ई-कॉमर्स कंपनियों की मनमानी की वजह से छोटे और मध्यम स्तर के कारोबारियों के सामने संकट की स्थिति है। इन कंपनियों को जिन शर्तों पर कारोबार की इजाजत दी गई थी वह उनका पालन नहीं कर रही हैं। केंद्र सरकार को ई-कॉमर्स कंपनियों की मनमानी पर अंकुश लगाना चाहिए। प्रदर्शन में वाराणसी व्यापार मंडल के संयुक्त महामंत्री मनीष गुप्ता, सुनीता सोनी, आरती शर्मा, रमेश निरंकारी, दीप्तिमान गुप्ता, शाहिद कुरैशी, पूर्वांचल महिला मंडल की अध्यक्ष चांदनी श्रीवास्तव, निर्मला देवी आदि व्यापारी मौजूद थे।
इस
आर्टिकल को शेयर करें
मोबाइल नंबर
08800775090 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।
No comments:
Post a Comment