Latest News

Saturday, October 16, 2021

UP Assembly Election 2021: चुनाव से पहले जयंत चौधरी युवाओं व किसानों को रिझाने में जुटे, किये ये वादे

रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने शनिवार को मुरादनगर में जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा। जयंत चौधरी ने कहा कि बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था में कुछ भी नहीं किया। गाजियाबाद में भी अपराध बढ़ रहा है। रालोद पार्टी की सरकार बनने पर पुलिस व्यवस्था में सुधार लाया जाएगा। बॉर्डर स्कीम खत्म की जाएगी। पुलिस में बंपर भर्तियां करायी जाएंगी। 




रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं को पुराने अंदाज में लौटने की जरूरत है। अपनी ताकत को वोटरों को पहचानना होगा। हमारी सरकार आने पर किसानों को 6 की जगह 12000 रुपये दिए जाएंगे। जयंत चौधरी ने कहा कि सरकारी स्कूलों में इंग्लिश मीडियम से पढ़ाई कराई जाएगी। कंप्यूटर की लैब स्थापित कराए जाएंगे।  नगर पंचायत नगर पालिका में सीवरेज लाइन बिछाई जाएंगे।

रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने आरोप लगाया कि जो किसानों को रौंदकर चला गया उसका उत्तर प्रदेश सरकार सम्मान कर रही है। मुझे लखीमपुर में भी रोका गया। हाथरस में भी रोका गया लेकिन मेरा काम रुकने का नहीं है। नई पीढ़ी को इतिहास बताने की जरूरत है। चौधरी चरण सिंह, चौधरी अजीत सिंह कहा करते थे जनता के बीच बिना किसी औपचारिकता बिना किसी कार्यक्रम के जाने की जरूरत है। जयंत चौधरी ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि सबको साथ लेकर चलने की जरूरत है जातिवाद से ऊपर उठकर काम करना होगा।

गाँव के लोगो ने जयंत चौधरी को दिया चंदा

पार्टी को मजबूत करने के लिए कई गांवों के लोगों ने चंदा इकट्ठा कर रालोद प्रमुख जयंत चौधरी को 21 लाख रुपये दिए। वहीं गन्ना विकास परिषद के पूर्व चेयरमैन अमरजीत सिंह ने अकेले 21 लाख रूपए की धनराशि जयंत चौधरी को सौंपी। बुजुर्गों ने रालोद प्रमुख जयंत चौधरी का पगड़ी पहनाकर किया स्वागत। 

इस आर्टिकल को शेयर करें

No comments:

Post a Comment