लखीमपुर खीरी कांड में सोमवार को चार और आरोपितों को SIT ने धर दबोचा। इसमें लखीमपुर शहर का एक सभासद व अंकित दास का एक और गनर, दोस्त व एक आशीष मिश्र का नजदीकी बताया जा रहा है। SIT ने प्रयागराज के रहने वाले अंकित दास के एक और सुरक्षाकर्मी सत्य प्रकाश उर्फ सत्यम के कब्जे से एक लाइसेंसी रिवाल्वर व तीन जिंदा कारतूस भी बरामद किया है।
SIT सूत्रों के मुताबिक लखीमपुर-खीरी
कांड में घटना किस तरह हुई, इसका
पूरा सीन बताने के लिए कई वायरल वीडियो सामने आए थे। एक वीडियो में एक व्यक्ति उस
थार गाड़ी से भागते हुए साफ दिख रहा है, जिससे हादसा हुआ। यह व्यक्ति लखीमपुर
नगर पालिका परिषद का सभासद सुमित जायसवाल उर्फ मोदी ही था, जिसकी घटनास्थल पर मौजूदगी उस वीडियो
से पुष्ट है। यह व्यक्ति इस पूरे मामले की अहम कड़ी बना था, जिसको पुलिस ने सोमवार की शाम धर
दबोचा।
खास बात यह है कि सुमित जायसवाल मोदी घटना के तुरंत बाद से
अंडरग्राउंड नहीं हुआ। घटना के बाद उसने बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या की तहरीर
तिकुनिया पुलिस को दी, जिसका मुकदमा भी दर्ज हआ। घटना के दूसरे दिन वह
वीडियो भी वायरल हुआ, जिसमें थार गाड़ी तेज गति से हादसे को अंजाम दे
रही थी। यह वही थार गाड़ी थी, जिसका एक वीडियो
घटना वाले दिन भी वायरल हुआ था, जिसमें सुमित उस
गाड़ी से उतरकर भाग रहा था। जब कुचलने वाला वीडियो वायरल हुआ, तभी से सुमित का कुछ पता नहीं था चूंकि सुमित की घटना वाले दिन
मौका-ए-वारदात पर मौजूदगी पूरी तरह से पुष्ट है, इस कारण वह इस पूरे
मामले की अहम कड़ी होने के साथ ही पुलिस से भाग रहा था। इतना ही नहीं सुमित को कई
चैनलों पर अपना बयान व घटनाक्रम की भी तफ्सील से जानकारी देते हुए भी देखा गया।
इन्हीं सब वजहों से कई संभावित जगहों पर सुमित की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही
थी।
इसी बीच सोमवार की शाम SIT ने सुमित को ही
नहीं बल्कि इस कांड में आरोपित बताए जा रहे तीन और गुर्गों को भी धर दबोचा। इनमें
लखीमपुर की अयोध्यापुरी में रहने वाले सभासद सुमित जायसवाल ही नहीं लखनऊ के
कांट्रेक्टर अंकित दास के करीबी लक्ष्मणपुरी, फैजाबाद रोड लखनऊ
निवासी नंदन सिंह बिष्ट, बनवीरपुर तिकुनिया के ही रहने वाले शिशुपाल और
कौशांबी के रहने वाले सत्यप्रकाश त्रिपाठी उर्फ सत्यम के नाम शामिल हैं। SIT इनकी गिरफ्तारी के बाद इनसे सघन पूछताछ कर रही
है। इन सभी पर वारदात वाले दिन उस काफिले में शामिल होने का आरोप है, जिससे इतना बड़ा हादसा हुआ। पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी की पुष्टि
करते हुए बाकायदा बयान भी जारी किया है।
इस
आर्टिकल को शेयर करें
मोबाइल नंबर 08800775090 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।
No comments:
Post a Comment