नाटी इमली के विश्वविख्यात भरत मिलाप को प्रशासन से हरी झंडी
मिल गई है गुरुवार को रात करीब 9:00 बजे श्री
चित्रकूट रामलीला समिति को प्रशासन की ओर से भरत मिलाप की लीला मूल स्थान पर
आयोजित कराने की इजाजत मिल गई। लीला समिति के व्यवस्थापक पंडित मुकुंद उपाध्याय ने
बताया कि भरत मिलाप की लीला अपने पारंपरिक स्वरूप में 16
अक्तूबर को होगी। काशीराज परिवार के प्रतिनिधि भी अपनी परंपरा का
निर्वाह करने के लिए भरत मिलाप की लीला में शामिल होंगे। आपके अपने अखबार
हिंदुस्तान ने 14 अक्तूबर के अंक में नाटी इमली का भरत
मिलाप होने की खबर सबसे पहले प्रकाशित की थी।
इस आर्टिकल को शेयर करें
No comments:
Post a Comment