Latest News

Thursday, October 14, 2021

सुभासपा प्रदेश सचिव के पिता का स्वर्गवास, श्रद्धांजलि देने पहुचें बड़े पदाधिकारी

 


वाराणसी: सुभासपा प्रदेश सचिव सुनील पटेल के पिता चौहर्या पटेल ग्राम घुरहू पुर सारनाथ वाराणसी का बुधवार को स्वर्गवास हो गया । दिवंगत आत्मा की शांति और उनको श्रद्धांजलि देने पार्टी के अजगरा के विधायक कैलाशनाथ सोनकर,  प्रदेश प्रवक्ता शशी प्रताप सिंह, महानगर प्रभारी जागेश्वर राजभर, मिथिलेश पटेल, संतोष प्रजापति ,महेंद्र राजभर, सूरज राजभर, नित्यानंद पांडे, गुड्डू राजभर, अमित राजभर, विजेंद्र पाल दशरथ राजभर रामभरोस राजभर, मनीष राजभर, रुद्र विश्वकर्मा, आदि सुनील पटेल के घर पहुंचे । वहाँ मृतक आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर परिवार के लोगों को ढांढस बंधाया ।

इस आर्टिकल को शेयर करें

No comments:

Post a Comment