Latest News

Saturday, October 16, 2021

चंदौली में खुद के अपहरण की साजिश रचने वाला टावर टेक्नीशियन पकड़ाया

इंडस कंपनी ने खुद के अपहरण की साजिश रचने वाले टावर टेक्नीशियन को बर्खास्त कर दिया है। टेक्नीशियन ने रुपये के लेनदेन को लेकर अपहरण की साजिश रची थी। सर्विलांस की मदद से पुलिस ने टेक्नीशियन को मथुरा, वृंदावन कालोनी के एक होटल से बरामद किया। अपहरण की सूचना के बाद टेक्नीशियन की खोजबीन के लिए प्रदेश भर की पुलिस लगी थी। टेक्नीशियन के ऊपर चंदौली, पीडीडीयू नगर व चकिया में लगभग 27 टावरों के देखरेख की जिम्मेदारी थी। जिला पंचायत सदस्य के साथ मिलकर टेक्नीशियन मोबाइल टावरों के जनरेटर से तेल चोरी का धंधा करता था। रुपये की लेन देन को लेकर दोनों में खटपट हुई थी।




प्रयागराज के हंडिया थाना के मंदर गांव निवासी टेक्नीशियन दीपक सिंह 13 अक्टूबर को पीडीडीयू नगर कोतवाली क्षेत्र के डांडी के समीप से गायब हो गया था। टावर टेक्नीशियन के साले सुजीत की सूचना पर पुलिस ने डांडी से टावर टेक्नीशियन के कार को बरामद किया था। टावर टेक्नीशियन के छोटे भाई संदीप सिंह की तहरीर पर पुलिस ने चहनियां ब्लाक के सेक्टर चार के जिला पंचायत सदस्य गोपाल सिंह व उनके भाई सहित तीन को पुलिस ने हिरासत में लिया था। उधर, टावर टेक्नीशियन के गायब होने के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई थी। उसके खोजबीन के लिए पूरे प्रदेश भर की पुलिस लगी हुई थी। पुलिस ने टावर टेक्नीशियन के मोबाइल को सर्विलांस पर लगाया था। इसके बाद उसकी लोकेशन नगर के वृंदावन कालोनी, मथुरा स्थित एक होटल में मिली। पुलिस ने दबिश देकर टावर टेक्नीशियन को बरामद किया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि टावर टेक्नीशियन ने खुद ही अपने अपहरण की साजिश रची थी।

 

लंका व चंदौली में है दो महिला मित्र  

 

अपहरण होने की साजिश रचने वाले टावर टेक्नीशियन ने एक महीने तक गायब रहने की योजना बना रखी थी। मथुरा के होटल में उसने एक महीने के लिए कमरा भी बुक करवा रखा था। वाराणसी के लंका व चंदौली में उसकी दो महिला मित्र भी हैं। होटल में वह अपनी पत्नी को भी बुलाने वाला था लेकिन, पुलिस की सक्रियता के चलते उसके मंसूबों पर पानी फिर गया।

 

निरस्त होगा टावर टेक्नीशियन के रिवाल्वर लाइसेंस

 

डांडी से मिली टावर टेक्नीशियन के कार से पुलिस को उसका लाइसेंसी रिवाल्वर व मोबाइल मिला था। जांच के बाद जब अपहरण की सूचना गलत साबित हुई तो पुलिस ने टावर टेक्नीशियन का लाइसेंसी रिवाल्वर निरस्त करने का निर्णय लिया है। अब पुलिस कार्रवाई में लग गई है।

 

इस आर्टिकल को शेयर करें

No comments:

Post a Comment