Latest News

Thursday, October 14, 2021

बिजली विभाग की अनोखी मुहीम, होगी कामयाब?

बकाया बिल जमा कराने के लिए बिजली विभाग अब गांधीगीरी करेगा। बिजली विभाग के अधिकारी गुलाब का फूल और बिल लेकर घर-घर दस्तक देंगे। फूल देने के साथ उपभोक्ता से बकाया बिल जमा करने का आग्रह करेंगे। उपभोक्ताओं के लिए मौके पर ही पेमेंट करने की व्यवस्था भी साथ-साथ चलेगी। दशहरा बाद पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम से जुड़े 21 जिलों में यह अभियान एक साथ शुरू होगा। पहले दिन निगम के एमडी और निदेशक उपभोक्ताओं के घर गुलाब के फूलों के साथ दस्तक देंगे।




एक साथ घर एक्सईएन पहुंचेंगे और एसडीओ

अभियान में एक्सईएन और एसडीओ एक साथ उपभोक्ताओं के घर दस्तक देंगे। मौके पर बिल देखा जाएगा। गलत बिल तत्काल सुधारा जाएगा। फिर उसे जमा कराया जाएगा।

बिजली विभाग हर महीने करेगा समीक्षा

गांधीगीरी से बिजली विभाग को हर महीने कितने राजस्व का फायदा हुआ है, इसकी समीक्षा भी की जाएगी। सर्किल के सभी अधीक्षण अभियंताओं को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है। अधीक्षण अभियंता रोजाना इसकी रिपोर्ट तैयार करेंगे।

चोरी पर होगी कार्रवाई

गांधीगीरी के दौरान बिजली चोरी करने मिले उपभोक्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

बिल उपभोक्ताओं तक नहीं पहुंच रहे

उपभोक्ताओं के घर बिजली के बिल नहीं पहुंच रहे हैं। इसलिए बिल जमा नहीं हो रहे हैं। मीटर रीडर इसमें लापरवाही कर रहे हैं। रीडर न तो सही रीडिंग व बिलिंग करते हैं और न ही बिल घर पहुंचा रहे हैं।

कोट

गांधीगीरी के जरिए उपभोक्ताओं को बिल जमा करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। मौके पर बिल में सुधार करने की भी व्यवस्था होगी।

-दीपक अग्रवाल, अधीक्षण अभियंता

इस आर्टिकल को शेयर करें

No comments:

Post a Comment