कॉरिडोर से बढ़ी काशी विश्वनाथ मंदिर की भव्यता
उत्तर
प्रदेश चुनाव (UP Elections) से पहले वाराणसी का काशी विश्वनाथ
कॉरिडोर (Kashi Vishwanath Corridor) बनकर तैयार हो जाएगा. 30 नवंबर 21 तक काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का काम पूरा हो जाएगा. अभी 80 फीसदी काम पूरा हो चुका है. 30
नवंबर 21
के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra
Modi) किसी भी
दिन काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन कर सकते हैं. काशी विश्वनाथ कॉरिडोर प्रधानमंत्री
मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है. मार्च 2019
में प्रधानमंत्री
मोदी ने इस प्रोजेक्ट की शुरुआत की थी. लगभग 400
करोड़ की
लागत से बन रहे इस काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की एक-एक एक्सक्लूसिव तस्वीर देखिए.
इतने
भवन बनाए जा रहे काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में
काशी
विश्वनाथ कॉरिडोर के बनने से बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर की भव्यता और दिव्यता बढ़
चुकी है. बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर सीधे गंगा तट से जुड़ चुका है. अब श्रद्धालु
सीधे गंगा जी में स्नान या आचमन करके बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन कर सकते
हैं.
दिव्य
और भव्य है काशी विश्वनाथ कॉरिडोर
आपको
बता दें कि बाबा काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में कुल 24
भवन बनाए
जा रहे हैं. 3 यात्री सुविधा केंद्र का निर्माण पूरा
हो चुका है. बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर के चार प्रवेश द्वार बनाए जा चुके हैं.
बाबा के मंदिर का परिक्रमा पथ बनकर हुआ तैयार
बाबा
काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में कई अहम चीजें भी बनाई जा रही हैं. जैसे- मंदिर चौक, मुमुक्षु भवन, सिटी म्यूजियम, वाराणसी गैलरी, यात्री सुविधा केंद्र, आध्यात्मिक पुस्तक केंद्र,
पर्यटक
सुविधा केंद्र, वैदिक भवन, जलपान केंद्र, अन्न क्षेत्र और दुकानें हैं.
बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर के चारों तरफ एक परिक्रमा पथ भी बनकर तैयार हो चुका है.
इसके अलावा जो भी प्राचीन मंदिर थे, उनको भी कॉरिडोर में संरक्षित
करके रखा गया है. उन प्राचीन मंदिरों को भी सही किया जा रहा है.
प्रधानमंत्री
मोदी वाराणसी को जल्द दे सकते हैं तोहफा
आपको
बता दें कि साल 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने
वाराणसी से लोक सभा का चुनाव लड़ा और सांसद बने. देश के प्रधानमंत्री होने के
साथ-साथ नरेंद्र मोदी वाराणसी से लोक सभा के सांसद भी हैं. एक सांसद होने के नाते
पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र का विशेष ख्याल रख रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी बहुत
जल्द वाराणसी को काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का तोहफा देने वाले हैं.
इस
आर्टिकल को शेयर करें
No comments:
Post a Comment