यूपी में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में 400 से अधिक सीट जीतने का दावा करने वाले सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 300 से अधिक सीट जीतने का गणित सेट कर लिया है। बसपा के नेताओं को सपा में शामिल कराने के बाद अब पूर्व सीएम अखिलेश यादव की निगाह बीजेपी के बागी विधायक तथा अन्य नेताओं पर है।
लखनऊ में
रविवार को बसपा के कई बड़े नेताओं को सपा की सदस्यता दिलाने के कार्यक्रम में पूर्व
सीएम अखिलेश यादव ने बीजेपी के नेताओं को लेकर भी अपना पत्ता खोल दिया। अखिलेश
यादव ने मीडिया से कहा कि सुनने में आया है कि विधानसभा चुनाव 2022 के लिए बीजेपी अपने 150 विधायकों के टिकट काटने जा रही है।
इससे पहले भी बीजेपी के सौ विधायक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ विधानसभा
में धरना पर बैठे थे। यह तो 250 हो गए। हमारे पास पहले से ही 50 विधायक हैं। अखिलेश यादव ने कहा कि
इसी कारण हमारे पक्ष में गिनती अपने आप सेट होती जा रही है। हम 2022 में 300 से अधिक सीट जीतेंगे। 300 का आंकड़ा तो बन गया है, अब बाकी की तैयारी तेज है।
सपा के राज्य मुख्यालय में रविवार को बसपा से सांसद रहे कादिर
राणा के साथ बसपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष आरएस कुशवाहा ने सपा की सदस्यता ग्रहण
की। मुजफ्फरनगर से सांसद रहे कादिर राणा अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ सपा में
शामिल हुए। इन सभी के साथ ही यूपी के बड़े कर्मचारी नेता हरिकिशोर तिवारी भी सपा
में शामिल हो गए।
इस
आर्टिकल को शेयर करें
मोबाइल नंबर
08800775090 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।
No comments:
Post a Comment