Latest News

Monday, October 18, 2021

खुशखबरी: रेलवे ने दीपावली और छठ पर 18 ट्रेनों के बढ़ाए फेरे - www.purvanchalkhabar.co.in

भारतीय रेलवे ने दीपावली, भईया दूज और छठ पूजा समेत अन्य त्योहारों में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए ट्रेनों के फेरों में बढ़ोत्तरी करने का निर्णय लिया है। खासतौर पर मुंबई रूट पर यात्री लोड सबसे अधिक होता है। इसे देखते हुए रेलवे ने मुंबई रूट पर चल रहीं 18 ट्रेनों के फेरे 31 मार्च तक बढ़ा दिए हैं। इन सभी ट्रेनों के फेरे 31 अक्तूबर को खत्म हो रहे थे। यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए ट्रेनों के फेरे पांच माह के लिए बढ़ाए गए हैं। इन ट्रेनों में तत्काल प्रभाव से एडवांस में सीटों की बुकिंग शुरू कर दी गई है।




इन ट्रेनों के फेरे बढ़ने के साथ सीटों की बुकिंग शुरू

 

  • ट्रेन नंबर 02107 एलटीटी-लखनऊ सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार और शनिवार को 30 मार्च तक।
  • ट्रेन नंबर 02108 लखनऊ-एलटीटी सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, गुरुवार और रविवार को 31 मार्च तक।
  • ट्रेन नंबर 02165 एलटीटी-गोरखपुर सोमवार, गुरुवार और शुक्रवार को 31 मार्च तक।
  • ट्रेन नंबर 02166 गोरखपुर-एलटीटी मंगलवार, शुक्रवार और शनिवार को एक अप्रैल तक।
  • ट्रेन नंबर 01079 एलटीटी-गोरखपुर साप्ताहिक ट्रेन हर गुरुवार को 31 मार्च तक।
  • ट्रेन नंबर 01080 गोरखपुर-एलटीटी साप्ताहिक ट्रेन हर शनिवार को दो अप्रैल तक।
  • ट्रेन नंबर 01033 पुणे-दरभंगा साप्ताहिक ट्रेन हर बुधवार 31 मार्च तक।
  • ट्रेन नंबर 01034 दरभंगा-पुणे साप्ताहिक ट्रेन हर शुक्रवार एक अप्रैल तक।
  • ट्रेन नंबर 01407 पुणे-लखनऊ साप्ताहिक ट्रेन हर मंगलवार को 29 मार्च तक। 
  • ट्रेन नंबर 01408 लखनऊ जंक्शन-पुणे साप्ताहिक ट्रेन हर गुरुवार 31 मार्च तक।
  • ट्रेन नंबर 02099 पुणे-लखनऊ साप्ताहिक ट्रेन हर मंगलवार 29 मार्च तक।
  • ट्रेन नंबर 02100 लखनऊ-पुणे साप्ताहिक ट्रेन हर बुधवार 30 मार्च तक।
  • ट्रेन नंबर 02101 एलटीटी-शालीमार सोमवार, मंगलवार, शुक्रवार और शनिवार को 29 मार्च तक।
  • ट्रेन नंबर 02102 शालीमार-एलटीटी सोमवार, बुधवार, गुरुवार और रविवार को 31 मार्च तक।
  • ट्रेन नंबर 01115 पुणे-गोरखपुर साप्ताहिक ट्रेन हर गुरुवार 31 मार्च तक ।
  • ट्रेन नंबर 01116 गोरखपुर-पुणे साप्ताहिक ट्रेन हर शनिवार को दो अप्रैल तक।
  • ट्रेन नंबर 02135 पुणे-मडुआडीह साप्ताहिक ट्रेन हर सोमवार 28 मार्च तक।
  • ट्रेन नंबर 02136 मड़ुआडीह-पुणे साप्ताहिक ट्रेन हर बुधवार 30 मार्च तक चलेगी।

 

 

इस आर्टिकल को शेयर करें

 

मोबाइल नंबर 08800775090 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।

No comments:

Post a Comment